Chandigarh News: चंडीगढ़ सचिवालय 8 को घेराव करने की तैयारी मुख्य सचिव राजीव वर्मा को सौंपे गे ज्ञापन….. 

0
83
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ जीएमएसएच  सैक्टर 16 में वर्करों की हुई मीटिंग. चंडीगढ़ सचिवालय के  घेराव की तैयारी के संबंध में सैक्टर 16 हॉस्पिटल में काम करने वाले पब्लिक हेल्थ ,बिजली तथा सिविल के वर्करों की।मीटिंग हुई। वर्करों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यू टी चंडीगढ़  महासचिव राकेश कुमार,पब्लिक हेल्थ वर्करों के प्रधान भूपिंदर सिंह तथा इलेक्ट्रिकल वर्क मैन यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट सुखविंदर सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशाशन  मुलाजिमों के प्रमुख  मुद्दों पर फैसला लेने में नाकाम रहा है।उन्होंने कहा कि  कानूनी तौर पर जायज तथा तर्कसंगत मांगे को भी लागू नहीं किया जा रहा और दूसरी तरफ उच्च पधरी बातचीत के लिए भी तैयार नहीं हैं उन्होंने आगे कहा कि अगर वर्कर पेंडिंग वेतन  मांगते है तो उनको जेल में डाल कर अमानवीय व्यवहार किया जाता है।
इस बात पर चिंता जताई कि अब अधिकारियों को मिलना भी मुश्किल हो गया है। माननीय प्रशासक  से भी कई बार मिलने का समय मांगा गया है किंतु समय नहीं मिला। ऐसे हालातों में जब प्रशाशन  मसले भी हल नहीं कर रहा और बातचीत के लिए भी तैयार नहीं है तो कर्मचारियों के पास आंदोलन के बिना को रास्ता नहीं रह जाता। उन्होंने मांग की कि आउट सोर्स वर्करों की पेडिंग सैलरी तुरंत रिलीज की जाए, आउट सोर्स वर्करों के लिए कॉन्ट्रैक्ट लेबर रेगुलेशन एंड आबोलशन एक्ट 1970 एम डें डेड 1971 के अनुसार सिक्योर पॉलिसी बनाई जाए तथा सिमिलर पे फॉर सिमिलर वर्क का फार्मूला लागू किया जाए, पेमैंट ऑफ बोनस एक्ट लागू किया जाए, डीसी रेट्स में 10% की बढ़ौतरी की जाए,आउट सोर्सड वर्करों को 65 साल की सर्विस पूरी करने के बाद रिटायर किया जाए, 31.12.96 के बाद भारती किए गए डेलीवेज वर्करों को 13.03.2015 की।पॉलिसी में बदलाव कर  पूरे लाभ दिए जाए, पंचायतों से नगर निगम में ट्रांसफर हुए सफाई कर्मियों को बेसिक प्लस डी ए दिया जाए,सभी विभागों में खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाए। एक अलग मते रही मांग की गए कि फायरमैन तथा ड्राइवरों  की छंटनी का फैसला वापिस लिया जाए।