Chandigarh News: नए साल के जश्न को लेकर चंडीगढ़ में तैयारियां शुरू

0
179
Chandigarh News
Screenshot

Chandigarh News: चंडीगढ़ में नए साल का जश्न मनाने के लिए कई की तरह की तरह इस्तेमाल करते हैं इन  दिनों क्लबों में लोग नया साल मनाने के लिए ज़्यादा उत्सुक रहते हैं दरअसल इनमें अधिकतर युवा शामिल होते हैं ऐसे में यह क्लबों में रौनक देखने वाली ही होती है।चंडीगढ़ में क्लब कल्चर लगातार बढ़ता जा रहा है ।इसी लिए क्लब मालिक भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई तरह के पैकेज भी मुहैया करवा रहे हैं ।वहीं नए साल के जश्न को लेकर तैयारी अभी पूरी जोरों पर है हालाँकि इन क्लब में जाने के लिए लोगों को मोटी रक़म अदा करनी पड़ती है ।वहीं कुछ लोगों को लगता है कि उनकी एंट्री फ़्री हो जाएगी ,लेकिन एंट्री फ़्री होने वाली नहीं है ।लोगों को क्लब में नया साल मनाने के लिए फ़ीस देनी पड़ेगी ।वहीं क्लब माल को द्वारा कई तरह के पैकेज भी मुहैया करवाई जा रही है।

वर्ष 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है। साल का अंतिम माह दिसंबर के 10 दिन बीत चुके हैं। ऐसे में अब न्यू ईयर के लिए कुल 20 दिन शेष हैं। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में 31 दिसंबर की रात को नए साल का जश्न जमकर मनाया जाता है। चंडीगढ़ में जश्न मनाने के लिए आसपास के शहर और राज्यों के युवा खास तौर पर पहुंचते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि चंडीगढ़ में बहुत सारे नाइट क्लब हैं, जहां नए साल के जश्न (न्यू ईयर सेलिब्रेशन) के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं।

इस वजह से सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का खासा क्रेज रहता है। इस बार भी चंडीगढ़ नए साल के जश्न के लिए तैयार है। शहर में 600 से ज्यादा होटल हैं तो वहीं, 120 के करीब क्लब, बार और डिस्कोथेक हैं।
शहर के मध्यमार्ग में ही 70 से ज्यादा क्लब और डिस्कोथेक हैं। नए साल के जश्न के लिए सभी होटल और क्लब सहित डिस्कोथेक और रेस्टोरेंट शहवासियों के इंतजार में सजे होते हैं। चंडीगढ़ में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से युवा खास तौर पर पहुंचते हैं।

इन क्लबों में मनाया जाता है नए साल का जश्न

हार्ट रॉक कैफे

बूम बॉक्स

चेजर्स क्लब

मॉब क्लब

काउ ब्वाय क्लब

प्ले ब्वॉय क्लब

ब्री ब्रोर्ज

पीरामीड इलानेट

पारा क्लब

मिनीस्ट्री ऑफ बार एक्सचेंज

पेडलर्स चंडीगढ़

ब्री स्टेट चंडीगढ़

बोटहाउस इलानेट

किटी सू चंडीगढ़

पॉयजन चंडीगढ़

होप एंड ग्रैंस

एफ बार एंड लांज

इनके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में भी बहुत सारे क्लब, होटल, डिस्कोथेक, बार और पब हैं।

शहर के तमाम नाइट क्लब, डिस्कोथेक, बार और पब में स्टैग (सिंगल एंट्री) कपल एंट्री, फीमेल स्टैग एंट्री होती है।

क्लबों में फ्री एंट्री मुश्किल 

बता दें कि नए साल के जश्न के लिए चंडीगढ़ में नाइट क्लबों, डिस्को सहित उन जगहों पर फ्री एंट्री नहीं होती जहां नए साल का जश्न मनाया जाएगा। क्लबों में आने वालों को न्यू ईयर पार्टी के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि न्यू ईयर के इस खास मौके पर किसी भी क्लब में एंट्री फ्री में नहीं होगी। हालांकि अभी तक क्लबों, डिस्को, बार और पब संचालकों की तरफ से एंट्री फीस निर्धारित नहीं की गई है। शहर के सभी बार, पब और डिस्कोथेक आयोजकों तैयारियों में जुट गए हैं। क्योंकि 31 दिसंबर के लिए 20 दिन शेष हैं।