Chandigarh News: चंडीगढ़ बिजली कमियों का पुतला फूंक प्रदर्शन 18 दिसंबर को…तैयारी मिटेंगे जारी… आज इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के आवाहन पर बिजली वर्करों की मीटिंग जी एम एस एच सैक्टर 16 , सैक्टर 38, सैक्टर 23तथा सैक्टर 35 में बिजली कर्मियों की मिटेंगे हुई ।
वर्करों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव राकेश कुमार,यूनियन के प्रधान किशोरी लाल , चेयरमैन वरिंदर बिष्ट, वाइस प्रेसिडेंट सुखविंदर सिंह, अवतार सिंह ने कहा वर्करों की अक्टूबर नवंबर की सैलरी अभी तक नहीं आई। 327 तथा 103 पोस्ट की अप्रूवल अभी तक नहीं आई, इसी लिए टैंडर नहीं लगा अगर हम चुप रहे तो अगले कम से कम 2 महीने के लिए सैलरी का इंतजार करना पड़ेगा। रिवाजइंड डीसी रेट्स का एरियर भी नहीं दिया गया।
तेल साबुन नहीं मिल रहा,खाली पोस्ट नहीं भरी जा रही, वर्दी के पैसे नहीं दिए जा रहे। उन्होंने बिजली कर्मियों पर एस्मा लगाने की भी सख्त निंदा की तथा बिजली विभाग के निजीकरण करने का विरोध किया।उन्होंनेखा के इस धक्के शाही को कब तक बर्दाश्त किया जा सकता। इस लिए आप से अपील हैं कि सभी साथी 18 दिसंबर को सैक्टर 9 में पहुंचे तथा पुतला फूंक प्रदर्शन को सफल करे।