Chandigarh News: 8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार की गर्भवती महिलाएं हैं योजना की पात्र

0
75
Chandigarh News
Chandigarh News

Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि महिलाओं के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और मृख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना शामिल हैं।

उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान देने के लिए सरकार द्वारा किस्तों में सहायता राशि दी जा रही है। इस योजना का लाभ दूसरी बार लड़की के जन्म भी दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए बीपीएल कार्डधारक, ईश्रम कार्डधारक, किसान सम्मान निधि, 8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की महिला लाभार्थी, अनुसूचित जाति और जनजाति से सम्बन्धित महिलाएं, दिव्यांग महिलाएं, मनरेगा कार्डधारक, आंगनवाडी वर्कर, हेल्पर और आशा वर्कर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन पत्र के साथ एमसीपी कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, पोस्ट आफिस या बैंक खाता की कॉपी शामिल करनी हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में पहली बार तीन हजार और दूसरी बार दो हजार रूपये आवेदक के खाते में भेजे जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के तहत दूसरी संतान बेटा होने पर योग्य महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से 5000 रूपये की राशि दी जा रही है।

इस योजना के लिए बीपीएल कार्डधारक, ईश्रम कार्डधारक, किसान सम्मान निधि, 8 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की महिला लाभार्थी, अनुसूचित जाति और जनजाति से सम्बन्धित महिलाएं, दिव्यांग महिलाएं, मनरेगा कार्डधारक, आंगनवाडी वर्कर, हेल्पर और आशा वर्कर आवेदन कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के आवेदन के लिए परिवार पहचान पत्र, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, एमसीपी कार्ड, बैंक खाते का विवरण (जो आधार कार्ड से लिंक हो), आधार कार्ड, शार्तों के अनुसार दस्तावेज शामिल हैं। बच्चे का टीकाकरण पूरा होने के बाद एक मुश्त किश्त में इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दोनों योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए अपनी आशा वर्कर, एएनएम, आंगनवाडी वर्कर, सीएससी केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी पंचकूला से संपर्क कर सकते हैं।