Chandigarh News: श्रद्धा और सत्कार ते मनाया गया गुरु रविदास जी और गुरु हरि राय साहिब का प्रकाश दिवस

0
76
Chandigarh News

Chandigarh News: गुरुद्वारा कलगीधर खेड़ी सेक्टर 20 सी चंडीगढ़ में आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जी तथा सातवें गुरु हरि राय साहिब का प्रकाश दिहाड़ा बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया और राग दरबार का आयोजन किया गया जिसमें पंथ के सिरमौर रागी भाई गुरमीत सिंह जी ‘शांत’ हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर भाई रणधीर सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने अमृतमयी वाणी के कीर्तन से संगत को निहाल किया इस मौक़े पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सेक्रेटरी हुकम सिंह जी मोहिन्दर सिंह जी गुरप्रीत सिंह जी, शेर सिंह जी तथा गुरु साहिब के मुख्य सेवादार गुरइन्दर बीर सिंह जी उपस्थित रहे उन्होंने गुरु हरि राय साहिब तथा संत रविदास जी के प्रकाश पर्व की संगत को बधाई दी और कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी की बाणी गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है जो कि प्रेम और भक्ति से भरपूर है जो संपूर्ण मानवता का मार्गदर्शन करती है। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब तथा संगत का धन्यवाद किया।