Chandigarh News: कल बाल भवन सेक्टर 23 के ऑडिटोरियम में आराध्य एक एहसास फाउंडेशन मेरठ द्वारा शिक्षा गौरव सम्मान कार्यक्रम किया गया जिसमें नॉर्थ इंडिया के लगभग 250 स्कूलों के निदेशक, प्रिंसिपल, शिक्षक, शिक्षाविद् उपस्थित हुए, संस्था के फाउंडर मनीष गुप्ता एवं चेतन सभरवाल निदेशक एंडेवर विशेष अतिथि प्रति ने शमा रौशन कर इसका आगाज किया और संस्था के बारे में विस्तार से बताया, शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से अपना विशेष योगदान देने वाले शिक्षाविदों को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया, चंडीगढ़ से दीप पब्लिक स्कूल मौली के निदेशक प्रदीप शुक्ला एवं प्रिंसिपल कुलदीप शुक्ला को भी इस क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र में पिछले तीस सालों से दिए जा रहे अभूतपूर्व योगदान के लिए मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया, दीप पब्लिक स्कूल को इस से पहले भी अनेकों बार अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया है और प्रिंसिपल मैडम को बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड भी मिल चुका है,