Chandigarh News: पॉक्सो एक्ट मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
9
Chandigarh News

Chandigarh News: पंचकूला/ 21 नवंबर:-पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार के निर्दशानुसार पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग में महिला विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत थाना प्रभारी सेक्टर 20 बच्चू सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जसबीर सिंह की अगुवाई में 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के मामलें में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गुलशन कुमार उर्फ रोशन वासी गांव जिला अमेठी उत्तरप्रदेश के रुप में हुई है।

पुलिस थाना सेक्टर 20 को दी शिकायत में पीड़ित की माँ ने बताया कि वे परिवार सहित मजदूरी करने काम पर चले जाते है और उनती 13 वर्षीय लड़की घर पर अकेली रहती है। इसी बीच पड़ोस में रहने वाले गुलशन कुमार उर्फ रोशन ने पीड़िता के साथ नजदीकी बनाई और पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने कमरे में बुलाकर कई बार दुष्कर्म भी किया। जब पीड़िता के परिवार को इस बारे शक हुआ तो पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया जिसमें नाबालिग का गर्भवती होना पाया गया। पूछताछ करने पर पीड़िता ने परिवार को बताया कि आरोपी ने उसके साथ जान से मारने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया।

शिकायत के डर से आरोपी गुलशन उर्फ रोशन अपने शहर अमेठी उत्तर प्रदेश चला गया था। पीड़िता की माँ की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 व भारतीय दंड संहिता की धारी 376(3), 506 के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। जिसमें पीड़िता के साथ गलत काम होने की पुष्टी हुई और पीड़िता किशोरी 3 माह की गर्भवती पाई गई। थाना मामलें में पुलिस चौकी सेक्टर 19 द्वारा आरोपी को हाजिर होने को लेकर नोटिस दिया गया था। जिसमें आरोपी को 20 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।