Chandigarh News: पावरकॉम विभाग द्वारा शिकायतों व अचनचेत चैकिंग के आधार पर सतर्कता दिखाते हुए एक दिन में 43 कुंडी कनेक्शन पकड़े है और उनके खिलाफ जुर्माना 19.88 लाख का जुर्माना भी लगया गया है। पॉवरकाम विभाग ने अचनचेत चैकिंग करते हुए एक दिन 465 घरों व व्यपारिक संस्थानों में चैकिंग की थी। इस पहले भी विभाग द्वारा समय समय पर चैकिंग की जाती है और पिछले आठ महीनों की बात करें तो पॉवरकाम विभाग अप्रैल 2024 से लेकर 29 नवंबर तक कुल 1955 डोमेस्टिक व व्यपारिक बिल्डिंगों की चैकिंग कर 124 कुंडी कनेक्शन पकड़ कर 75.92 लाख का जुर्माना लोगों को लगाया है।
जिसमें से पॉवरकाम विभाग ने अब तक 35.1 लाख रूपये रिकवर भी कर लिए हैं। पॉवरकाम विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार उनके द्वारा यह कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी और कुंडी कनेक्शन इस्तेमाल कर सरकार को चुना लगाने वाले लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस सबंध में बता करते हुए बिजली विभाग के एक्सीयन सुरिंदर बैंस ने बताया कि हमारी टीम द्वारा एक कुंडी कनेक्शन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते जीरकपुर, वीआईपी रोड, बलटाना, पीरमुछल्ला, ढकोली, गाजीपुर व किशनपूरा एरिया में इस अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है और आगे भी जारी रहेगी। कुंडी कनेक्शन से विभाग का हो रहे नुकशान से बचाने व बिजली की निर्विघ्न सप्लाई के चलते यह कार्रवाई की गई है।