Chandigarh News: पॉलिथीन बैग मुक्त डे मनाया

0
219

मनीमाजरा (राहुल सहदेव): नगर निगम चंडीगढ़ के द्वारा अंतरराष्ट्रीय पॉलिथीन बैग मुक्त  डे “साथ रखें कपड़ेका थैला ना करें अपना शहर मेला” उच्च अधिकरियों के दिशा निर्देश अनुसारसभी मार्केट एरियों में चलन ड्राइव एवं पॉलिथीन के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाए गए । दविंदर रोहिल्ला निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता अभियान ओल्ड मनीमाजरा की मार्केट मैं चलाया गया । सभीदुकानदारों एवं रेडी वाले बेडरूम को पॉलिथीन के प्रति जागरूक किया एवं उन्हेंयह बताया गया कि कौन सा बैग बना है एवं उसकी जगह आप कौन सा बैंकप्रयोग कर सकते हो कपड़े के बाग के बारे में लोगों को जानकारी दी और मनीमाजरा के कुछ क्षेत्रों गोविंदपुरा, शांति नगर माड़ी वाला टाउन, पीपली वाला टाउनआदि में पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले लोगों के प्रति चालान ड्राइव चलाई गईइस ड्राइव के अंतर्गत 10 प्लास्टिक चालान एवं 5 सफाई में कोताही बरतने वालेलोगों के चालान किए गए इस अभियान में महेंद्र पाठक (प्रवेशक) हरप्रीत सिंह(मुख्य निरीक्षक) दविंदर रोहिल्ला (निरीक्षक) एवं एम ओ एच विंग के कर्मचारीकर्मचारी एवं भूमिका प्रगति जे  वी कर्मचारियों ने के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.