Chandigarh News: गिल कॉलोनी में  मोटरसाइकिल सवार युवक से मारपीट का मामले में पुलिस ने दो लोगों के  खिलाफ केस किया दर्ज

0
77
Chandigarh News
Chandigarh News: बलटाना एरिया में एक मोटरसाइकिल सवार युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो के खिलाफ 115(2), 117(1), 126(2), 281, 324(4), 351 (3), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मोहम्मद हारून निवासी गिल कालोनी नजदीक पीर बाबा रोड ने बताया कि वह फर्नीचर मार्केट में काम करता है। वह बीती 28 सितंबर सुबह करीब  साढ़े चार बजे दुकान का काम खत्म करके घर जा रहा था। जब वह सैनी डेयरी के नजदीक पहुंचा तो पीछे से एक कार उसके सामने आकर रुक गई और कार सवार युवकों न उतरते ही उसके साथ गालीगलोच शुरू कर दी।
जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान वह मोटरसाइकिल से नीचे गिर गया और उसका एक पैर टूट गया। इस दौरान जब उक्त दोनों युवक कार से डंडे निकालने गए तो वह खड़ा होकर मोटरसाइकिल स्टार्ट करके घर की तरफ भागने लगा। जब वह गिल कालोनी के गेट के पास पहुंचा तो कार चालकों ने उसका पीछा किया और कार से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो  गया। मौके पर लोग इकट्ठा होने लगे तो कार चालक मौके से भगाने लगे तो उनकी कार एक दुकान के शटर से टकरा गई। जिसके बाद वे जान से मारने की धमकियां देकर मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसे सेक्टर 32 चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के बाद छुट्टी मिलने पर उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी।