Chandigarh News: जीरकपुर एक कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार श्यामलाल पुत्र सतपाल निवासी जिला कैथल हरियाणा ने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है 16 जनवरी 2025 को श्यामलाल खुद उसका भाई अनूप सिंह तथा विमल पुत्र श्यामलाल निवासी जिला कैथल हरियाणा जो के बलटाना लाइट प्वाइंट से पंचकूला की तरफ पैदल जा रहे थे सुबह 10:50 पर जब वह शगुन पैलेस के पास पहुंचे तो आगे से एक तेज रफ्तार कर ने उसके भाई अनूप सिंह को जोरदार टक्कर मार दी और कार चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया।
टक्कर लगने से अनूप सिंह सड़क पर गिर गया। इसके तुरंत बाद उन्होंने किसी वाहन का इंतजाम करके घायल अनूप सिंह को एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मौके पर उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर आकर अनूप सिंह के शव को डेराबस्सी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और आगे वाली कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने श्याम लाल के बयानों के आधार पर चंडीगढ़ नंबर की सिल्वर रंग की डस्टर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 281 तथा 106 के अंतर्गत मामला दर्ज अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।