Chandigarh News: पंचकूला में अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, मैनेजर व उसका साथी गिरफ्तार

0
46
Chandigarh News: पंचकूला: जिला में नशा पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया गया है। साथ ही नशा संबंधी मामलों में  सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए है। जिसके तहत थाना सेक्टर-5 प्रभारी इंस्पेक्टर हितेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस ने पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित वेदा रेस्टोरेंट एंड बार में छापामारी करते हुए अवैध हुक्के समेत अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस को गुप्त सुत्रों से पंचकूला के सेक्टर 5 में अवैध हुक्का बार चलाये जाने की सूचना मिली। जिस पर सब इंस्पेक्टर विकाश आनंद ने टीम के साथ मौके पर पर पहुंचकर छापा मारा। जिस दौरान पुलिस को दो व्यक्ति हुक्का परोसते हुए दिखाई दिए जिसे तुरंत काबू कर लिया गया। पुछताछ में उन्होनें अपना नाम निक्कू पांडे पुत्र हरिंदर पांडे वासी चंडीगढ़ व मैनेजर वैभव शर्मा पुत्र ललित शर्मा वासी खरड़ मोहाली बताया।
  पुलिस ने तलाशी के दौरान चार हुक्के, चार चिलम, 6 फ्लैवर तंबाकू बरामद किए है। जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस व परमिट आदि पेश नहीं कर सकें। इस मामलें में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में  केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।