Chandigarh News: पुलिस अधिकारियों ने शुरू की गांव के यूथ क्लब के सदस्यों के साथ मीटिंगें

0
72
Chandigarh News
Chandigarh News: कुछ दिन पहले जीरकपुर के गांव लोग में चिटा नशा बिकने संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और उस वीडियो के वायरल होने तथा उसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखपाल खैरा द्वारा ट्वीट करने के बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस द्वारा लोहगढ़ गांव का ही एक नशा बेचने वाला व्यक्ति चिट्टे नशे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
इसके बाद गांव लोहागढ़ के यूथ क्लब के सदस्यों ने डीएसपी जसविंदर सिंह गिल को इस क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग भी रखी थी। दो दिन पहले डीएसपी जीरकपुर जसपिंदर सिंह गिल ने खुद गांव में जाकर यहां पर उन्होंने गांव वासियों के साथ एक मीटिंग भी की थी।
इस मौके गांव वासियों ने उनके समक्ष गांव के कुछ मुद्दे भी उठाए थे जिसमें सबसे बड़ी समस्या नशे की ही बताई गई थी। इसके अलावा लोगों ने कहा था कि इस क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट के बहुत से दोपहिया वाहन घूमते हैं जो के गैर कानूनी काम करते हैं उन पर भी सख्ती की जानी चाहिए ,जिस पर डीएसपी ने थाना जीरकपुर को तुरंत निर्देश दिए थे कि जो भी स्कूटर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के घूम रहे हैं और जो भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है उसे पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
इसी दौरान लोगों ने डीएसपी जसपिंदर सिंह गिल को गुहार लगाई थी के स्थानीय लोहगढ़ रोड पर जो के पटियाला रोड से सिगमा सिटी चौक की तरफ आता है उसे पर एक जनरल स्टोर खुला हुआ है जो के 24 घंटे खुला रहता है उसे भी पूरी रात ना खुला रहने दिया जाए और उसे रात के 11:00 बजे तक बंद करवाना चाहिए ताकि कोई भी गलत व्यक्ति इस रोड पर घूमता हुआ दिखाई ना दे, जिस पर डीएसपी गिल ने कहा था कि इस क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी और किसी भी गैर कानूनी काम को बढ़ने नहीं दिया जाएगा।