Chandigarh News: पंचकूला पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार गुम हुए मोबाइल फोनों को ढूंढने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत फरवरी माह में साइबर सैल की टीम ने 11 फोन ढुंढने में सफलता हासिल की है। इस बीच कई नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें लौटाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न व्यक्तियों द्वारा पंचकूला के अलग-अलग थानों में अपने मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिनमें अशोक कुमार पुत्र देवी राम निवासी ढ़कोली, संतोष कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी इंदिरा कॉलोनी सेक्टर-17 पंचकूला, भूपिन्द्र सिंह पुत्र परमजीत निवासी कालका तथा कीमती लाल पुत्र बलवान सिंह निवासी हिसार आदि शामिल थे।
शिकायत प्राप्त होने के बाद पंचकूला एसीपी मुख्यालय विक्रम नेहरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें साइबर सैल इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर रामू स्वामी की अगुवाई में उनकी टीम ने तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए गुम हुए मोबाइल फोनों की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें बरामद किया। इस सफलता के बाद एसीपी मुख्यालय विक्रम नेहरा ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मोबाइल फोनों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया।
अपने मोबाइल वापस मिलने पर सभी नागरिकों ने पंचकूला पुलिस की तत्परता और कुशल कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। पुलिस विभाग ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे, जिससे गुम हुए मोबाइल फोनों को ढूंढकर उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाया जा सके। पंचकूला पुलिस आम जनता से अनुरोध करती है कि किसी भी प्रकार की गुमशुदगी या साइबर संबंधी अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।