Chandigarh News,पंचकूला :-पंचकूला के मढ़ावाला क्षेत्र के शाहपुर गांव में नशे की स्थिति की समीक्षा के लिए Chandigarh Newsपुलिस ने एक विशेष बैठक आयोजित की। यह बैठक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हिमाद्रि कौशिक के 19 मार्च को गांव के दौरे के बाद आयोजित की गई, जिसमं  ग्रामीणों ने नशे की समस्या को लेकर अपनी चिंताओं से पुलिस को अवगत कराया था। इस बैठक के दौरान पंचकूला जिला में नशा मुक्ति अभियान के तहत गठित टीम ने पुलिस चौकी मढ़ावाला के साथ मिलकर ग्रामीणों से संवाद किया, नशे की स्थिति का जायजा लिया और इसके समाधान पर चर्चा की। साथ ही, जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सतर्क किया गया।
बैठक के दौरान पुलिस ने एक नशा पीड़ित को उपचार हेतु भर्ती करवाया, जबकि अन्य प्रभावित युवाओं की पहचान कर उनके उपचार की प्रक्रिया शुरू की गई। इस पहल का उद्देश्य गांव में नशे की समस्या को पूरी तरह खत्म करना और प्रभावित व्यक्तियों को पुनर्वास के अवसर प्रदान करना है।
गांव शाहपुर के सरपंच बलदेव सिंह ने बताया कि माननीय डीसीपी हिमाद्रि कौशिक के दौरे के बाद गांव में नशे की स्थिति में करीब 70 फीसदी सुधार देखा गया है। नशा बेचने वाले अब गांव में नजर नहीं आ रहे हैं और पुलिस की सक्रिय गश्त के कारण शरारती तत्वों की गतिविधियों में भी कमी आई है। इससे पहले की तुलना में अब स्थिति काफी बेहतर हो गई है।
पुलिस विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें नशा संबंधी किसी भी गतिविधि की जानकारी मिले तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर 7087081100 या 7087081048 पर सूचना दें। पुलिस द्वारा सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान पुलिस चौकी मढ़ावाला इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, सब-इंस्पेक्टर सतीश कुमार, एएसआई संदीप, एएसआई कप्तान सिंह, गांव के सरपंच बलदेव सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस एवं ग्रामीणों के इस संयुक्त प्रयास से शाहपुर गांव में नशे के विरुद्ध एक मजबूत संदेश दिया गया है, जिससे गांव को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।