Chandigarh News: एरो सिटी के जे ब्लॉक में हत्या मामले में 5 दिन से पुलिस के हाथ खाली

0
114
Chandigarh News
Chandigarh News: अपने आप को हाइटेक बताने वाली पंजाब पुलिस पिछले पांच दिनों से सीसीटीवी फुटेजवी की फुटेज से आगे नहीं बढ़ पाई है। बीते सोमवार को एरो सिटी के जे ब्लॉक में हाथ पांव बंधे हुए एक शव मिला था जिसका किसी ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया था। जिसका पोस्टमार्टम मोहाली के सरकारी अस्पताल सैक्टर छह में हुआ था, जिस में खुलासा हुआ है के सर में कई चोट के निशान है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सोमवार को हो देर रात अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था और जांच के लिए आसपास सभी सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए थे। लेकिन अभी तक तो पुलिस को हत्यारा मिला है और ना ही मृतक का मोबाईल मिला है। हलांकि मृतक के परिजनों ने एक गार्ड जिसे मृतक ने दीवाली से पहले काम से निकलवा दिया था, उसका नाम व मोबाईल नंबर भी पुलिस को दे दिया है लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नही लगा है।
मृतक बीती 7 तारिक को खाना खाकर घर से रात करीब 9 बजे जीरकपुर के लिए निकला था। जिसके आधार पर पुलिस ने 7 तारिक को घर से लेकर रास्ते में जितने भी सीसीटीवी आए सब ट्रेक कर लिए है और लेकिन वह किसी भी कैमरे में दिखाई नही दे रहा है। पुलिस मुताबिक मृतक के घर से तीन चार रास्ते निकलते हैं वहीं किसी भी सीसीटीवी में दिखाई नही दे रहा। हैरानी की बात यह है के मृतक का मोबाईल भी अभी पुलिस को नही मिला है। पुलिस के मुबातिब मृतक के परिजनों ने जिस सिक्योरिटी गार्ड का नाम व मोबाईल दिया है। उससे भी पूछताछ कर की ली गई है। लेकिन उसमें में कुछ सामने नही आया है। सिक्योरिटी गार्ड की हत्या पुलिस के पहले बनी हुई है। जिसे सुलझाने के लिए पुलिस कड़ी मुशक्त कर रही है। मृतक का मोबाईल मिलने से काफी मदद मिल सकती है।