Chandigarh News : आरके ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक

0
186
Chandigarh News : आरके ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक
Chandigarh News : आरके ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक

Chandigarh News : चंडीगढ़। 14 जुलाई 2024 को पंचकूला जिला ताइक्वांडो संघ (Panchkula District Taekwondo Association) 9वीं पंचकूला जिला कैडेट जूनियर और सीनियर बॉयज एंड गर्ल्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप (9th Panchkula District Cadet Junior & Senior Boys & Girls Taekwondo Championship) का आयोजन करवाया गया।

इस प्रतियोगिता में अलग-अलग अकादमी और पंचकूला के अलग-अलग स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। इस प्रतियोगिता में लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता महासचिव रवि कुमार की देखरेख में हुई।

प्रतियोगिता में आरके ताइक्वांडो क्लब (RK Taekwondo Club) के खिलाड़ियों ने कई पदक अपने नाम किए जिसमें सहज, सीरत, आर्यन, पीयूष, अंकित कुमार, एंजेल, निशांत, हर्ष नेगी, देवम और भारत ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। श्रुति, आनिया, कार्तिक, तन्वी, रणवीर, लवकित और सुखदीप ने अपने-अपने वर्ग में रजत पदक हासिल किया।

नंदिका, अवयुक्त, गुरनूर, दिशा, प्रशांत और इराज ने अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सभी पदक विजेता 19 से 21 जुलाई, 2024 को अंबाला (Ambala) में होने वाली 36वीं जूनियर और 11वीं कैडेट्स बॉयज एंड गर्ल्स (36th Junior & 11th Cadets Boys & Girls) की हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (Haryana State Level Competition) में जौहर दिखाएंगे। Chandigarh News

यह भी पढ़ें : Chandigarh News : अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार