Chandigarh News: जीरकपुर शहर के ढकोली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल चोरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है। यह गैंग अक्सर दोपहिया वाहनों से पेट्रोल चोरी करता पाया गया है। इस संबंधी तब पता चला जब सीसीटीवी फुटेज सामने आई और यह सीसीटीवी फुटेज लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही है। इसमें देखा जा रहा है कि चोरों द्वारा कृष्ण एनक्लेव ढकोली में पहले रेकी की जाती है उसके बाद काफी देर से खड़े हुए दोपहिया वाहनों की पेट्रोल की टंकी के नीचे पाइप लगाकर 2 लीटर वाली खाली बोतल लगाकर मौके से इधर-उधर हो जाते हैं। कुछ समय बाद जब पेट्रोल से बोतल भर जाती है तो आकर बोतल को उठाकर रफू चक्कर हो जाते हैं।
यह सीसीटीवी फुटेज ढकोली पुलिस के पास भी पहुंच चुकी है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और चोरों की पहचान की जा रही है। पहचान आने के बाद चोरों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।