Chandigarh News: ईंट भट्ठे के प्रदूषण से परेशान लोगों ने की जमकर नारेबाजी

0
66
Chandigarh News

Chandigarh News: जीरकपुर के पभात क्षेत्र में जनरल एंक्लेव 3 के गेट के सामने की तरफ बने हुए ईंट भट्ठे के प्रदूषण से परेशान लोगों ने जमकर नारेबाजी की और रोष प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों विक्रम सिंह, जगनारायण यादव, शत्रुघन यादव, रामू वर्मा, बलवान सिंह, गुलशन कुमार, राजीव कौशल, राजवीर, कुलविंदर कौर, कमलजीत कौर, वीना राणा, ममता शर्मा, सावित्री यादव, रेनू वर्मा, सरोज शर्मा आदि ने बताया के यह भट्ठा रिहायशी क्षेत्र में लगा हुआ है जिसके चलते लोगों को इस भट्टे से होने वाले प्रदूषण से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस भट्टे की राख उड़कर लोगों के घरों के ऊपर जाकर गिरती है।

बाहर खड़ी गाड़ियों के ऊपर जाकर गिरती है तथा धोकर सूखने के लिए रखे हुए कपड़ों के ऊपर जाकर गिरती है। जिससे कपड़े दोबारा से गंदे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस भट्टे के धुएं के कारण आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आती है और फेफड़े संबंधी समस्याएं पैदा हो रही है इसलिए यह भट्ठा तुरंत यहां से हटाकर रिहायशी क्षेत्र से दूर शिफ्ट कर दिया जाए ताकि लोगों को कोई परेशानी ना हो। इस मौके मौजूद लोगों ने कहा के इस ईंट भट्ठे को यहां से हटाने संबंधी जल्द ही डिप्टी कमिश्नर मोहाली को मिलकर एक ज्ञापन दिया जाएगा और अपनी समस्या संबंधी अवगत करवाया जाएगा।