- रोड पर लगी इंटरलॉक टाइलों के नीचे बह रहा है सीवरेज का पानी
(Chandigarh News) मेजर अली। जीरकपुर : ढकोली क्षेत्र में स्थित दशमेश एनक्लेव की मार्केट के दुकानदार सीवरेज ब्लॉक की समस्या से पिछले काम काफी समय से परेशान है उनका कहना है कि यह सीवरेज की समस्या यहां पर करीब एक महीने से है और हमने 15 दिन पहले नगर कौंसिल में इसकी शिकायत भी की थी जिसके बाद नगर कौंसिल द्वारा एक व्यक्ति को यहां पर भेजा गया लेकिन वह व्यक्ति इस समस्या को दूर नहीं कर सका और सीवरेज के चेंबर में डंडा घूमकर वापस चला गया।
अब यहां पर हालत इतनी खराब हो चुकी है कि सीवरेज का पानी रोड पर लगी इंटरलॉक टाइलों के नीचे घूम रहा है और तिलों के नीचे पानी बहने से सड़क कभी भी धंस सकती है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है स्थानीय लोगों ने मांग की है के जल्द से जल्द इस सीवरेज की समस्या को ठीक किया जाए ताकि किसी बड़ी परेशानी से बचा जा सके।
कोट्स
पहले यह मामला मेरे ध्यान में नहीं था आपके माध्यम से मुझे इस समस्या का पता चला है कल ही इसे ठीक करवा दिया जाएगा।
सवनीत कुमार, जे ई, नगर कौंसिल जीरकपुर।