Chandigarh News: गांव की समस्याओं के लिए एकजुट हुए बुड़ैल के लोग

0
161

चंडीगढ़ (आज समाज): बुड़ैल गांव के लोग पिछले काफी समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। जिसके लिए गांव के कई लोगों ने मिलकर एक सांझा मंच बनाया और एक बैठक बुलाई। बैठक में बड़ी संख्या में गांव के लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान गांव के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। कई राजनीतिक पार्टियों के लोग भी यहां मौजूद थे जिन्होंने एकमत से गांव की समस्याओं को नगर निगम व प्रशासन के समक्ष रखने पर सहमति जताई। इस मौके पर मौजूद गांववासी एडवोकेट संदीप गुज्जर ने कहा कि इस समय बुड़ैल की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जगह-जगह सीवरेज ब्लॉक हो रहे हैं जबकि गलियाें की मरम्मत नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं के समाधान के लिए जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदशर्न भी किया जाएगा। हालांकि इस बैठक के बाद मेयर कुलदीप कुमार शुक्रवार को अफसरों के साथ बुड़ैल का दौरा करने भी पहुंचे थे।