- शाम के समय वहां से गुजरने वाले लोगों को होती है सांस लेने में दिक्कत
- प्रदूषण विभाग को शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
(Chandigarh News) जीरकपुर : हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बलटाना की फर्नीचर मार्केट में से गुजरने वाले लोग एक बार फिर से परेशान हो रहे हैं क्योंकि यहां के योग विहार सोसायटी की तरफ जाने वाली रोड पर बनी फर्नीचर की दुकानों पर शाम समय फर्नीचर पर स्प्रे पॉलिश की जाती है। स्प्रे पंप से की जाने वाली पॉलिश के कारण हवा में मिलकर दूर तक उड़ाते हैं और इसकी बदबू तथा यह कान वहां से गुजरने वाले लोगों के सांस लेने में परेशानी पैदा करते हैं और कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकते हैं काफी समय पहले भी पिछली सोसाइटियों के लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद सड़क पर खुले में स्प्रे पॉलिश बंद कर दी गई थी
प्रशासन को इसकी ओर ध्यान देकर इस रास्ते पर की जाती स्प्रे पॉलिश को बंद करवाया जाए ताकि वह चैन की सांस ले सके
लेकिन पिछले काफी दिनों से यह काम फिर से शुरू हो गया है शाम के समय जैसे ही अंधेरा शुरू होता है तो दुकानदारों द्वारा अपना स्प्रे करने वाला फर्नीचर तथा मशीन बाहर रखकर धड़ले से स्प्रे पॉलिश की जाती है ऐसे में सांस तथा फेफड़ों की बीमारी वाले मरीज तो दूर की बात कोई नॉर्मल इंसान भी वहां से गुजरता है तो उसे भी सांस लेने में तकलीफ होती है और लोगों को वहां से मुंह ढक कर गुजरना पड़ता है एकता विहार, गोविंद विहार, गोल्डन स्टेट तथा योग बिहार सोसाइटियों के लोगों को यहां से ही गुजरना पड़ता है और उनका कहना है कि शाम के समय तो उनको यहां से गुजरा मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय लोगों द्वारा प्रदूषण विभाग को इस संबंधी पहले भी शिकायत की गई थी लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब फिर लोगों ने मांग की है के प्रशासन को इसकी ओर ध्यान देकर इस रास्ते पर की जाती स्प्रे पॉलिश को बंद करवाया जाए ताकि वह चैन की सांस ले सके।
कोट्स
फर्नीचर पर खुले में स्प्रे पॉलिश करना नियमों के विरुद्ध है ऐसा नहीं किया जा सकता जैसे ही हमारे पास शिकायत आती है हम उस पर तुरंत बनती कार्रवाई करेंगे।
तान्या, एसडीओ, पॉल्यूशन विभाग।