Chandigarh News: दिलजीत दोसांझ के लाईव शो की टिकट के जुगाड़ में लोग पुलिस,नेताओं और अधिकारियों से कर रहे फ़रियाद

0
86
Chandigarh News

Chandigarh News: आज कल पुलिस ,नेताओं और अधिकारियों को केवल दलजीत दोसांझ के लाइव शो की टिकट दिलाने लेने वाले लोग के ही फोन आ रहे हैं ।इस शो का हर कोई हिस्सा बनना चाहता है ।ऐसे में जिसकी जिस जिस अधिकारी ,नेता या पुलिस से जानकारी है वह उसी से फ़रियाद करने में जुटा हुआ है ।दरअसल शो में शामिल होने के लिए  लोगों में क्रीज़ देखा जा सकता हैं कि शो की टिकट ही नहीं मिल रही हैं ।ऐसे में आप लोगों को सिफ़ारिश का ही सहारा है ।चंडीगढ़ में कही भी चले जाओ तो इसी बात की चर्चा हो रही है की क्या आपके पास शो देखने के लिए पास या टिकट  है या उसमें शामिल होने के लिए क्या किया जा रहा है।

प्रशासन ने व्यापारियों ,नेताओं की नहीं सुनी फरियाद ,सेक्टर 34 में ही होगा शौ

वहीं चंदीगढ़ के व्यापारियों और सेक्टर 34 के दुकानदारों के अलावा कई नेताओं ने सेक्टर 34 से इस शो को शिफ़्ट करने के लिए चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर से आग्रह किया था ,लेकिन उनकी फरियाद को दरकिनार करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने इस शो को सेक्टर 34 में करने की परमिशन दी है ।अब ये शो सेक्टर 34 में ही होगा

डीजीपी ने ली मीटिंग

दिलजीत दोसांझ के 14 दिसंबर को होने वाले शो को लेकर डीजीपी चंडीगढ़ नेहाई लेवल मीटिंग की। बैठक में एसएसपी कुंवरदीप कौर, एसपी सिटी, एसपीट्रैफिक, एसपी क्राइम के अलावा सभी डीएसपी और एसएचओ शामिल हुए।डीजीपी ने शो के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न घट सके उसके लिएपुलिस बल बढ़ाने के निर्देश दिए।

पुलिस ने बताया कि डीजीपी ने कहा कि जिस तरह से करन औजला के शो केदौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी उस तरह दलजीत दोसांझ के कार्यक्रम में न देखनेको मिले। डीजीपी ने एसएसपी ट्रैफिक को शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था मेंसुधार करने के निर्देश दिए गए।

बता दें कि करन औजला के शो के दौरान भीड़ सेक्टर 34 के पेट्रोल पंप के अंदरघुस गई थी। जिसे लेकर पेट्रोल पंप मालिक ने डीसी चंडीगढ़ को शिकायत दीथी।

पंप मालिक ने शिकायत में कहा था आतिशबाजी पर भी लगाई जाए रोक

सेक्टर-34 के पेट्रोल पंप मालिक रंजन सिंह ने डीसी को दी शिकायत में कहा थाकि शो के दौरान इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी, जिससे पंप परकोई ग्राहक नहीं आया। इसके अलावा, अनजान लोग पंप के भीतर घुस आए, जिससे स्टाफ ने खुद को असुरक्षित महसूस किया। रंजन सिंह ने आर्थिकनुकसान का हवाला देते हुए मुआवजे की मांग की।

साथ ही उन्होंने सुझाव दिया था कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति देतेसमय पेट्रोल पंप और आसपास के क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए औरआतिशबाजी पर रोक लगाई जाए।

आयोग की ओर से जारी एडवाइजरी

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर इन दिनोंचर्चा में हैं। 14 दिसंबर को उनका चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट होने वाला है। इससे पहलेबाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी कर दिलजीत और उनकी टीमको चेतावनी दी है।

आयोग ने कॉन्सर्ट के आयोजकों और दिलजीत को शराब और हिंसा से संबंधितगीत न गाने की हिदायत दी है। इनमें ‘पटियाला पैग’, ‘पंज तारा (5 तारा) और’केस’ जैसे गाने शामिल हैं। साथ ही इन गीतों को तोड़-मरोड़ कर भी न गाने कोकहा गया है। इसके अलावा कॉन्सर्ट के दौरान छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलानेकी चेतावनी दी है।

छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाने की चेतावनी कॉन्सर्ट के दौरान तेज आवाज होनेके कारण दी है। तेज आवाज बच्चों के लिए हानिकारक है। चंडीगढ़ के कॉलेज मेंतैनात एसोसिएट प्रोफेसर पं. राव धरेनवर ने यह मामला उठाया था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, वयस्क को 140db से अधिक ध्वनिके संपर्क में नहीं आना चाहिए। वहीं, बच्चों के लिए ध्वनि स्तर की सीमा 120db तक है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर नबुलाएं।

कॉन्सर्ट में ‘पटियाला पैग’, ‘5 तारा’, ‘केस’, आदि गाने न गाएं। यहां तक कि इन्हेंतोड़-मरोड़ कर भी गाने से बचना है। क्योंकि, इन गानों में शराब, ड्रग्स और हिंसाको बढ़ावा देने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। ये गाने संवेदनशील उम्रके बच्चों को प्रभावित करते हैं।