Chandigarh News: 44 साल पुराना बाबा बालक नाथ मंदिर ग्राम दरिया के नोटिस आने पर भड़के लोग

0
135
चंडीगढ़ (मंजीत सहदेव): 44 साल पुराना बाबा बालक नाथ मंदिर ग्राम दरिया के नोटिस आने पर बाबा बालक नाथ के भक्तों ने प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। जहाँ काफ़ी अधिक संख्या मे भाजपा के नेता भी इस रोष प्रदर्शन मे मौजूद थे। लोगों का आरोप है कि इतना पुराना मंदिर होने के बावजूद प्रशासन बेवजह इसे गिराने के लिए नोटिस भेज रहा है। जबकि उनके पास सभी तरह के प्रमाण मौजूद हैं। उधर इस मामले में चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश सचिव शशी शंकर तिवारी ने बताया की प्राचीन बाबा बालक नाथ मंदिर(जंगल वाले) 1980 में बना था , तबसे लेकर 44 साल होगये और इस मंदिर में काफ़ी संख्या में भक्तों की आस्थाएं जुड़ी हुई है।
लेकिन वर्तमान में चंडीगढ़ प्रशासन फ़ॉरेस्ट डिपार्टपेंट की तरफ़ से एक नोटिस भेजा गया जिसमें बताया की मंदिर को एक महीने के अंदर में ध्वस्त कर दिया जाएगा ।जिसके बाद भक्तों में बहुत रोस है ।चंडीगढ़ प्रशासन भक्तों के साथ एक भद्दा मज़ाक कर रहा है।जहां तक प्रशासन को 44साल पहले बनें मंदिर की जगह को पक्का करना चाहिये ।वहीं दूसरी तरफ़ स्थाई करने की बजाये इस प्राचीन मंदिर को गिराने का नोटिस देकर भद्दा मज़ाक कर रहा है।
जिसके विरोध स्वरूप सोमवार को काफ़ी संख्या में शशी शंकर तिवारी की अध्यक्षता में बाबा बालक नाथ मंदिर पर भक्त इक्कठे हुऐ और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ़ रोस व्यक्त किया ।चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल् पुरोहित से आग्रह किया की इस प्राचीन बाबा बालक नाथ मंदिर की जगह को स्थाई किया जाये ।इसके लिये जो भी प्रशासन उचित मूल्य रखेगा वह सभी बाबा बालक नाथ भक्त मिलकर देने के लिये तैयार है।यहाँ मौजूद काफ़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने कहा की मंदिर नहीं टूटने देंगे।
इस प्रदर्शन में धर्मेंद्र दूबे , शास्त्री पंडित अरुन कुमार ,बीरेंद्र सिंह , ब्रजेश पांडे , हरेंद्र सिंह , अशोक पांडे , बलवीर सिंह , मंजीत कुमार पिन्टू , मनीष चौधरी , प्रभा देवी प्रधान ,इत्यादि काफ़ी संख्या में भक्त शामिल थे।