Chandigarh News: पतंजलि संस्थान एवं संगठन ने मनाया 31वां स्थापना दिवस

0
115
Chandigarh News
Chandigarh News: योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, भारतीय सभ्यता, संस्कृति एवं सनातन की निष्काम सेवा, साधना एवं संघर्ष के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पतंजलि संस्थान एवं संगठन का 31 स्वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्थापना समारोह में पूरे भारत से पतंजलि संगठन के राज्य, जिले और तहसील स्तर के पदाधिकारी हरिद्वार हैडक्वार्टर पर उपस्थित रहे। जिला डेराबस्सी से राजेश शर्मा, जिला प्रभारी-पतंजलि योग समिति, दीपिका शर्मा, जिला प्रभारी-महिला पतंजलि योग समिति और भाई दीपक शर्मा, तहसील प्रभारी-पतंजलि योग समिति भी उपस्थित रहे।
पतंजलि के चल रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की गई और कैसे हम जीरो बजट पर योग, प्राणायाम के माध्यम से न केवल अपने को स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि दूसरो की व्याधियों को भी दूर राष्ट्र के लिए उपयोगी व सहयोगी बन सकते है। राज्य चण्डीगढ़ से भाई नवीन, राज्य प्रभारी-भारत स्वाभिमान के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी इस स्थापना समारोह में शामिल रहे।