Chandigarh News: पंचकूला शहर में हुई स्नैचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने क्राइम मीटिंग में स्पष्ट रुप से सभी क्राइम ब्रांच इन्चार्ज व थाना प्रभारियों को शहर में लूट व स्नैचिंग की घटनाओं पर रोकथाम हेतु अपने अधीन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने व पीसीआर व राइडर पर तैनात पुलिस कर्मियों को हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के आदेश दिए थे। इसके अलावा बिना नंबर प्लेट वाहनों व टिपलिंग करते बाइक चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।
आज पंचकूला के सेक्टर-10 पुलिस चौकी में एसीपी मुख्यालय विक्रम नेहरा व पुलिस चौकी सेक्टर-10 इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर गुरपाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्नैचिंग की पूरी वारदात का खुलासा किया।
एसीपी विक्रम नेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी पल्सर बाइक व स्कूटी पर सवार होकर पंचकूला शहर में  स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों की पहचान कवि बिष्ट उर्फ रवि पुत्र कुंदन सिंह वासी नैनीताल उत्तराखंड हाल किरायेदार गोलु माजरा डेराबस्सी उम्र 34 साल व जितेन्द्र उर्फ हनी पुत्र रामसिंह वासी जिला होशियारपुर पंजाब हाल किरायेदार बलटाना जीरकपुर उम्र 31 वर्ष के रुप में हुई है।
आरोपी कवि के खिलाफ वर्ष 2019 में पंचकूला के सेक्टर-5 में आईपीसी की धारा 379B व मनसा देवी थाना में भारतीय 379A के तहत मामला पहले से दर्ज है। जिसमें आरोपी को सजा मिली थी। दिसंबर  2024 में जेल से बाहर आया था। नशे का शोकिन था इसलिए बाहर आकर फिर से स्नैचिंग करने लगा। रवि 12वी पास है व कार खरीदने बेचने का काम करता था।
इसके अलावा आरोपी जितेन्द्र के खिलाफ वर्ष 2015 व 2020 में पंचकूला के सेक्टर-5 थाने में 4 मामलें भारतीय दंड संहिता की धारा 356,379, 379A व 411 व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है।  इसके अलावा 2 मामलें आईपीसी की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर-20 पंचकूला व मनीमाजरा चंडीगढ़ में भी दर्ज है। इसके अलावा भी आरोपी के अन्य मामलों में शामिल होने की आशंका है।  आरोपी जितेन्द्र भी नशे का आदि था
आरोपियो ने इन 6 जगहों पर दिया था स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम
आरोपियों ने 24.02.2025 को सेक्टर-9 पंचकूला में 69 वर्षीय आशा जौहर नाम की महिला का पर्स छीना था जिसमें धक्का लगने से महिला को चोट भी लगी। महिला के पर्स में एक आईफोन व कुछ कैश था। मामला सेक्टर-5 के थाने में दर्ज है।
दूसरा घटना सेक्टर 4 मार्किंट की है जहां आरोपियों ने 24.02.2025 को महिला का पर्स छीना था। यह मामला भी सेक्टर-5 थाने में दर्ज किया गया है।
तीसरी घटना सेक्टर-16 की है जिसमें आरोपियों ने 24.02.2025 को घर में घुसकर चैन स्नैच करने की कौशिक की थी। यह मामला सेक्टर 14 थाने में दर्ज है।
चौथी घटना इसी साल 14 फरवरी की है जिसमें आरोपियो ने सेक्टर-11 के सिंधी स्वीट के नजदीक से  पर्स, सोने की चैन व पैडंट छीना था। मामला सेक्टर 5 थाने में दर्ज है।
पांचवी घटना सेक्टर-15 के नजदीक रविदास मंदिर की है  जहां आरोपी पर्स छीनकर फरार हो गए थे। पर्स में आईफोन व कैश था। यह घटना भी इसी साल 18 फरवरी की है। मामला सेक्टर-14 थाने में दर्ज है।
छठी घटना भी सेक्टर-15 की है जिसमें आरोपियों ने चैन स्नैच करने की कोशिश की थी। यह घटना इसी साल 13 फरवरी की है। मामला सेक्टर-14 थाने में दर्ज है।
पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर आरोपी कवि को सेक्टर-4 से काबू किया व दुसरे आरोपी रविन्द्र को साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रैस करके मनीमाजरा से काबू करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन  का रिमांड हासिल किया है। पुलिस को शक है कि आरोपी इन छह मामलों के अलावा भी अन्य मामलों में शामिल हो सकते है। जिसका खुलासा पुलिस रिमांड के दौरान हो सकता है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए जिस स्कूटी व पल्सर बाइक का इस्तेमाल करते थे वो भी रिकवर करेगी। इसके अलावा स्नैच किया गया सामान भी पुलिस रिमांड के दौरान रिकवर किया जाएगा। पुलिस गहनता से आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसीपी मुख्यालय विक्रम नेहरा ने बताया कि आगे भी ऐसे अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की तरफ से सभी भीड-भाड वाले इलाकों में पैदल गश्त के अलावा 13 पीसीआर व 29 राइडर नियमित रुप से सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। इसके अलावा बिना नंबर प्लेट वाहनों व ट्रिपलिंग करने वालों बाइक सवारों पर पैनी नजर होगी। सभी 11 नाकों पर पुलिस अलर्ट है।