Chandigarh News: पंचकूला के पुलिस कमिश्नर वे पुलिस लाइन का किया औचक निरीक्षण

0
97
Chandigarh News
Screenshot

Chandigarh News: पंचकूला के पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने आज पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन के भोजनालय, बैरक, परिवहन शाखा, शौचालय, पानी की व्यवस्था और परिसर की सफाई का जायजा लिया। उन्होंने सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।
पुलिस लाइन ग्राउंड में हथियारों की जांच करते हुए पुलिस कमिश्नर ने डलिंग और उनके रखरखाव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हथियारों की नियमित साफ-सफाई और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए उपकरणों की जरूरत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आर्य ने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस बल की तैयारियों और अनुशासन को मजबूत करना था। उन्होंने हथियारों और रिकॉर्ड के रखरखाव में उच्च मानकों को बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। पुलिस कमिश्नर ने पंचकूला पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल का भी दौरा किया। स्कूल पहुंचने पर छात्राओं ने फूलों से और प्रिंसिपल ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।
आर्य ने स्टूडेंट द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स की तारीफ की। उन्होंने विद्यार्थियों से शैक्षणिक सवाल-जवाब कर उनकी शिक्षा गुणवत्ता का आकलन किया। पुलिस कमिश्नर ने स्कूल प्रशासन को स्टूडेंट के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।