Chandigarh News: पंचकूला पुलिस ने 1 दिन में चोरी के 3 मामलों में 4 आरोपियों को किया काबू

0
74
Chandigarh News

Chandigarh News: पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में जिला में चोरी, लूट व स्नैचिंग की घटनाओं का अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत पंचकूला पुलिस ने 1 दिन में चोरी के तीन मामलों में 4 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।

पहला मामला वर्ष 2024 के सितंबर माह का है जिसमें पुलिस को शिकायतकर्ता केपीएस संधू वासी सेक्टर-12 पंचकूला ने बताया था कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली गया थे तब उनकी अनुपस्थिति में कोई अज्ञात शख्स घर की खिडकी तोडकर टेलीविजन व गैस सिलैंडर चोरी कर फरार हो गया था।
पीडित की शिकायत पर थाना सेक्टर-05 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303, 331(4) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की जांच में जुट गई थी  अब इस मामलें में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 पंचकूला की टीम ने  सहायक उप निरीक्षक करमजीत की अगुवाई में आरोपी सन्नी कुमार पुत्र बलविंदर सिंह वासी बलबीर बस्ती जिला फरीदकोट पंजाब  को गुप्त सूचना के आधार पर फेज-1 सेक्टर-19 पंचकूला से काबू किया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।
दुसरे मामले में दिनांक 21.01.2025 में पुलिस को दी शिकायत में धीरज पुत्र रोशन वासी गांव ददेश शिमला ने बताया कि वह सेक्टर-11 पंचकूला में इमेजिन एप्पल स्टोर में काम करता है। जब वह स्टोर में ग्राहकों के साथ बातचीत कर रहा था तब स्टोर में आए दो युवकों ने मौके का फायदा उठाकर वहां डेमो के लिए रखी एप्पल घडी को चुरा लिया।
उन्होने इसकी शिकायत पुलिस थाना सेक्टर-5 में दी जिसमें पुलिस भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधानकर्ता मुख्य सिपाही कुलदीप ने दोनों आरोपियों को उसी दिन पंचकूला के रामगढ़ से काबू कर लिया। आज दोनों को आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों की पहचान सोनु खान पुत्र अवतार अली व तरूण सैनी उर्फ प्रिंस पुत्र स्व. गुरदीप सिंह को काबू कर लिया। दोनों आरोपी पंचकूला के रामगढ़ के रहने वाले है।
  तीसरे मामले में अमित पुत्र विजय पाल वासी गांव जनकपुर जिला मुरादाबाद उत्तरप्रदेश ने दिनांक 14.01.2025 को मनसा देवी पंचकूला थाना में दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-4 पंचकूला में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता है। वह बैटरी रिक्शा चलाता है।
वह अपनी बैटरी रिक्शा को सेक्टर-5 पार्किंग में खडा करके किसी काम गया था। वापस आने पर बैटरी रिक्शा नहीं मिली। इस मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 अनुसंधानकर्ता सहायक उप निरीक्षक रमन कुमार ने आरोपी पुनीत कुमार उर्फ विक्की वासी फेज 1 बलटाना जीरकपुर उम्र 30 वर्ष को पंचकूला के अभयपुर गांव से काबू कर लिया । आरोपी को आज माननीय अदालत मे पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।