1.40 लाख की रिश्वत मांगने वाले पलवल डीटीपी को किया सस्पेंड

0
205
ALM of electricity department caught taking bribe of ten thousand rupees
ALM of electricity department caught taking bribe of ten thousand rupees

चंडीगढ़: पलवल, जिला लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने की। बैठक में 14 शिकायतों में से 13 शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया। जबकि एक शिकायत के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटारा करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बैठक में एक किसान द्वारा डीटीपी पलवल पर उसकी जमीन की एनओसी की एवज में 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए गए। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने पलवल डीटीपी को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया। बैठक में पलवल के कानूनगो मोहल्ले के रहने वाले विष्णु दत्त शर्मा ने मंत्री के समक्ष अपनी शिकायत रखते हुए कहा कि उसकी पारिवारिक जमीन है। जिस जमीन का दो कैनाल 7 मरले का हिस्सा उसका भाई उसके नाम करना चाहता है। जिसकी एनओसी के लिए उन्होंने अपनी शिकायत डीटीपी विभाग पलवल से की। तो उससे एनओसी के नाम पर एक लाख 40 हजार रुपए की मांग की गई। इतना ही नहीं भाजपा के नेताओ ने भी बैठक में डीटीपी पलवल पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने डीटीपी पलवल को मौक़े पर ही सस्पेंड कर दिया।