Chandigarh News: पंजाब विश्वविद्यालय के आउटसोर्स कर्मियों ने की संजय टंडन से मुलाकात 

0
154

चंडीगढ़ (आज समाज): भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन से पंजाब विश्वविद्यालय के आउटसोर्स कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने संजय टंडन को अवगत कराया कि पंजाब विश्वविद्यालय में आउटसोर्स के तहत कार्यरत कर्मी पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने एमटीएस के लिए नीति बनाने की मांग की। उनकी मांग थी कि यदि कोई ठेकेदार बदलता है तो किसी भी आउटसोर्स कर्मी को नहीं बदला जाएगा, क्योंकि सभी कर्मियों की उम्र 30 से 45 वर्ष से ऊपर हो चुकी है। ऐसे में उनके परिवार का भरण-पोषण उनकी तनख्वाह के साथ होता है। इसके साथ ही वह अपने कार्य से भलीभांति परिचित हैं। बाकायदा विश्वविद्यालय उनके विभागों से कार्य के बारे में फीडबैक ले सकता है। उन्होंने मांग कि जिस तरह से पीजीआई, सेक्टर-16 व सेक्टर-32 अस्पतालों में नीति बनाई गई है, उसी तर्ज पर पंजाब विश्वविद्यालय में भी नीति बनाई जाए।

संजय टंडन ने पंजाब विश्वविद्यालय की उपकुलपति डॉ रेणू विग से बातचीत की और कर्मियों को आश्वासन दिया कि उनके रोजगार पर किसी तरह का संकट नहीं आएगा। प्रतिनिधिमंडल में हरजोत सिंह, रीना, जसबीर सिंह, जसपाल सिंह, पवन कुमार, गीता, सीमा, कांता, अजय, मनप्रीत सिंह, विकास, मोहित, लोकेंद्र, विपिन कुमार, राहुल, पिंकी, प्रिया व ममता सहित बड़ी संख्या में आउटसोर्स कर्मी मौजूद रहे।