Chandigarh News : एमसी कार्यालयों में आई 9 शिकायतों में से तीन का मौके पर हुआ निपटान

0
87
Chandigarh News

Chandigarh News: पंचकूला : उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज सेक्टर-4 स्थित नगर निगम पंचकूला के कार्यालय व नगर परिषद कालका में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में शहरवासियों द्वारा नौ समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी गई, इनमें से मौके पर ही तीन समस्याओं का समाधान किया गया।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम कमीश्नर अपराजिता ने बताया कि शिविर में नौ शिकायतें प्राप्त हुई। प्रॉपर्टी आईडी से सम्बन्धित तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया गया। सेक्टर-6 निवासी वतीना कुमार ने प्रॉपर्टी आईडी में मालिक को अपडेट करवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-4 निवासी पुनीत चावला ने शिकायत में नाम, पता और अन्य जानकारियों को ठीक करने की अपील की। सुरेन्द्र कुमार ने फतेपुर में नई प्रॉपर्टी आईडी बनवाने की गुहार लगाई। सेक्टर-17 निवासी जगमोहन ने अपने घर के सामेन खड़े पेड़ की कटिंग करवाने की अपील की। सोनू ने प्रॉपर्टी आईडी में सुधार करने की गुहार लगाई और रामभवन यादव ने साफ-सफाई करवाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-4 स्थित नगर निगम के कार्यालय व नगर परिषद कालका परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन कर शहर के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को सुना जाएगा। शिविर में आने वाली शिकायतों के समाधान को जल्द से जल्द निपटान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वो सुबह 9 से 11 बजे के बीच नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों और समस्याओं को रख सकते हैं।