Chandigarh News: डीएवी स्कूल सूरजपुर में शिक्षकों द्वारा प्लेवे, नर्सरी , एल के जी, यू के जी के साथ ही साथ कक्षा एक से लेकर दसवीं तक के अभिभावकों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत शिक्षकों ने ना केवल अभिभावकों एवं छात्रों के साथ सकारात्मक किया बल्कि इस अवसर पर अभिभावकों की समस्याओं के निवारण हेतु सकारात्मक सुझाव भी प्रस्तुत किए गए । जहां शिक्षकों ने ओरियंटेशन प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को एवं अभिभावकों को शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न सकारात्मक पहलुओं, सोच एवं प्रयासों से अवगत कराया वहीं दिन प्रतिदिन शैक्षणिक क्षेत्र में आ रहे बदलावों से भी अवगत कराया गया । जिनके माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास किया जा सके और शिक्षण प्रशिक्षण को छात्रों की रुचि, अभिवृत्ति एवं योग्यता से जोड़ा जा सके ।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ ममता गोयल ने अपने शुभाशीष में कहा कि बालक के सर्वागीण विकास के लिए छात्र, अभिभावक एवं शिक्षक वर्ग को सम्मिलित प्रयास करने होंगे तभी डीएवी विद्यालयों का मानव विकास से संबंधित लक्ष्य पूर्ण हो सकेगा। उन्होंने आगामी सत्र के लिए अभिभावकों ,छात्रों एवं शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कक्षा एवं विषय अध्यापिकाओं ने अभिभावकों को बाल विकास की विभिन्न संभावनाओं से अवगत कराया एवं शारीरिक स्वच्छता और सुरक्षा संबंधी आवश्यक