Chandigarh News: समाज को संगठित कर, एक दूसरे के प्रति सेवा भाव रखना ही धर्म है

0
118
Chandigarh News
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चण्डीगढ़ समाज में दिखावे का प्रचलन बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है, यही कारण समाज के लोग दिन प्रति दिन एक दूसरे से कटते जा रहे हैं । समाज को संगठित कर, एक दूसरे के प्रति सेवा भाव रखना ही धर्म है,  यह बात समाजसेवी मिंटू  मनचंदा ने भंडारे की सेवा करते हुए  कही।
मेन बाजार मनीमाजरा में शिवरात्रि के अवसर पर दुकानदारों की तरफ से फल दूध एवं अन्य खाद्य  सामग्री का भंडारा लगाया गया । दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए उन्हें संगठित एवं एकजुट रहने का संदेश भी दिया। इस मौके पर समाजसेवी मिंटू  मनचंदा, अमन, मयंक शर्मा, मोहन लाल  वर्मा, विशाल, गौरव शर्मा, मनु, गजानंद,  वासु  मनचंदा, रविकांत जोशी, संजू के अलावा अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे।