Chandigarh News: कंधार प्लेन हाईजैक में सवार कपल की आपबीती, बताया टेक ऑफ़ के आधे घंटे बाद हाईजैक हो गया था प्लेन
चंडीगढ़ (राहुल सहदेव): ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज आईसी-814: द कंधार प्लेन हाईजैक का कनेक्शन चंडीगढ़ से भी है। क्योंकिचंडीगढ़ के सेक्टर-13 मनीमाजरा के रहने वाला एक कपल भी इस प्लेन में सवारथा।
यह वेब सीरीज रिलीज होते ही खूब सुर्खियों बटोर रही है। वेब सीरीज को लेकरविवाद गहराया हुआ है। वेब सीरीज आईसी-814 में आतंकियों के नाम को लेकरकाफी विवाद हो रहा है। इस विमान में चंडीगढ़ के मनीमाजरा की पूजा कटारिया और पति भी सवार थे। पूजा शादी के बाद पति के साथ हनीमून पर नेपाल गई हुई थी।इस दौरान काठमांडू से जब फ्लाइट दिल्ली लौट रही थी तो विमान को आतंकियों द्वाराहाईजेक कर लिया गया।
पूजा कटारिया ने प्लेन हाईजैक की पूरी कहानी और आपबीती को साझा किया है। पूजा ने बताया कि वह पति के साथ नेपाल की राजधानी काठमांडू गई थी।वहां से वापसी में दिल्ली आना था, लेकिन जब हम फ्लाइट पर बैठे तो कुछ देरबाद हमारी फ्लाइट हाईजैक हो गई।
24 दिसं बर 1999 को काठमांडू से दिल्लीजा रही फ्लाइट हाईजैक कर ली गई थी। उस वक्त प्लेन में कुल 176 पैसेंजर सवार थे। प्लेन को पांच हाईजेकर्स ने हाईजेक कर लिया।
पूजा कटारिया ने बताया कि फ्लाइट को टेकऑफ किए अभी आधा घंटा भी नहींहुआ था, तभी प्लेन हाईजैक हो गया।विमान हाईजैक होने के बाद के बाद कहां लेगए, हमें तो ये भी नहीं पता था की हम कहां हैं। शुरू के दो दिन बहुत टेंशन मेंगुजरे, लेकिन उसमें उन पांच हाईजैकर्स में से एक आतंकी बहुत फ्रेंडली था, वहगाने गाता रहता था। उसे डॉक्टर के नाम से पुकारा जाता था। वह सभी को कहताथा कि इस्लाम अपना लो, इस्लाम धर्म बहुत अच्छा है।
बर्गर ने किया शॉल भी गिफ्ट
पूजा कटारिया ने कहा कि 28 दिसंबर को मेरा बर्थडे था। बर्थडे के दिन मुझे एक आतंकी ने जिसका नाम बर्गर था, उसने शॉल भी गिफ्टकिया। शॉल पर बर्थडे विश भी लिखी थी। खास बात यह है कि वह शॉल आज भी पूजा कटारिया के पास है। आतंकी ने पूजा को एक पेप्सी कैन भी दिया था, जिसे पूजा ने आजतक नहीं खोला।
शंकर भोले के नाम से ही कोड वर्ड
पूजा कहती हैं कि उस दिन की घटना को याद कर मुझे आज भी डर लगता है।हम जिंदा वापस आए, हमारे लिए यही बड़ा गिफ्ट था। आज भी जब मैं उसे दिनको याद करती हूं, तो वही डर आज भी मुझे लगता है। लेकिन जिस तरह से इसवेब सीरीज में जो नाम बताए गए हैं, वे वैसे ही वह बात करते थे और शंकर भोले के नाम से ही कोड वर्ड में वह अंदर बात करते थे।
सात दिन तक रहे बंधक
पूजा का कहना है कि वे सात दिन उसे जहाज के अंदर बंधक रहे, लेकिन हमें यहपता नहीं था कि हम कहां पर हैं। लास्ट दिन जब उन्होंने कहा कि हम सबकोमार रहे हैं और अपने-अपने भगवान को याद कर लीजिए उसे दिन हमें लगा कि अब हम मरने ही वाले हैं। कुछ ही देर बाद एक आतंकी कहता है कि हमारी बात आपकी सरकार से हो गई है अब हम आपको रिहा कर रहे हैं।
वेब सीरीज में दिखाए गए नाम सही
पूजा कटारिया के पास आज भी उस हाईजैक हुई फ्लाइट आईसी 814 का बोर्डिंग पास, टिकट और एक अपहरणकर्ता की तरफ से दी गई शॉल भी मौजूद है, जिसका नाम बर्गर था। पूजा ने बताया की वेब सीरीज में जिन पांच अपहरणकर्ताओं के नाम दिखाए गए हैं वो बिल्कुल सही हैं। क्योंकि वे एक-दूसरे को उन्हें नामों से पुकारते थे।