Chandigarh News: जीरकपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज के खुले पड़े ढक्कन हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। एक तरफ इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है और बरसात के कारण जगह-जगह पर पानी भर जाता है, जिसके चलते गहरी जगहों तथा सीवरेज के खुले मैनहोल का पता ही नहीं चलता, जिसके कारण कई तरह की दुर्घटनाएं भी हो रही है। लोगों द्वारा अपने वार्ड के पार्षद तथा नगर कौंसिल के अधिकारियों को उनके संबंधी शिकायतें भी की जा चुकी है। शिकायत देने के बावजूद भी नगर कौंसिल द्वारा इसकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
यहां के लोहागढ़ क्षेत्र, पभात, ढाकोली पीरमुछल्ला तथा बलटाना के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज के खुले मैनहोल आम ही देखने को मिल जाते हैं, जिनमें से बदबू भी आ रही है और अक्सर देखने को मिलता है कि इनमें प्लास्टिक का कचरा भी जमा हुआ होता है। जिससे सीवरेज लाइन ब्लॉक हो जाती है और पानी की निकासी रुक जाती है, जिसके कारण जब वहां पर पानी फैला होता है तो राहगीरों को पता नहीं चलता कि जहां पर सीवरेज का खुला हुआ मैनहोल है। जिसके कारण वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
पटियाला रोड से पभात की तरफ जाने वाले रोड पर भी सीवरेज के खुले हुए ढक्कन देखने को मिल रहे हैं और कुछ खुले ढक्कन प्रभात रोड पर एयर फोर्स स्टेशन की दीवार के पास भी देखने को मिल सकते हैं और कुछ एमएस एनक्लेव ढाकोली में भी देखे जा सकते हैं लेकिन उनकी तरफ भी नगर कौंसिल प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा। ऐसा लग रहा है कि नगर कौंसिल किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। जब कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उसके बाद ही अधिकारियों की नींद खुलती है और सारे काम फटाफट होने लगते हैं।