Chandigarh News: घग्गर नदी पर अवैध कब्जों का खुला खेल, प्रशासन मौन

0
65
Chandigarh News
Chandigarh News:  के मोगीनंद क्षेत्र में घग्गर नदी पर भूमाफियाओं द्वारा खुलेआम अवैध कब्जे किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन और सिंचाई विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने इस बारे में कई बार सिंचाई विभाग को शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा, विभाग के कुछ अधिकारियों पर इन भू-माफियाओं से मिले होने का शक जताया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले एक साल से अधिक समय से घग्गर नदी के किनारे डंगे बनाकर अवैध फार्म हाउस खड़े किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ निर्माण ऐसे रसूखदार लोगों द्वारा किए जा रहे हैं जो राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि पंचकूला, जो हरियाणा के बड़े अधिकारियों और नेताओं का निवास स्थल है, वहीं ऐसी अवैध गतिविधियां प्रशासन की नाक के नीचे हो रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बार दिखावे के तौर पर विभाग द्वारा एक छोटी सी दीवार को तोड़ा गया था, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि नदी के प्राकृतिक प्रवाह को भी बदल दिया गया है, जो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का खुला उल्लंघन है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को नदी के प्रवाह में बदलाव करने का अधिकार नहीं है।
जब इस मुद्दे पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो पहले तो उन्होंने टाल-मटोल की, फिर अधीक्षण अभियंता ने दावा किया कि उन्होंने जांच की है और नदी पर कोई अवैध कब्जा नहीं मिला। जबकि मौके पर मौजूद लोगों और तस्वीरों से साफ दिखता है कि कब्जे जारी हैं।
सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल ने हालांकि यह जरूर कहा कि अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और जल्द ही इन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी। मगर बड़ा सवाल यही है कि आखिर प्रशासन और विभाग ने इतने लंबे समय तक कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या रसूखदारों के दबाव में प्रशासन ने आंखें मूंद रखी हैं?