Chandigarh News: जीरकपुर शहर की मुख्य सड़कों पर सीवर के ढक्कन टूटे पड़े हैं। कहीं ढक्कन सड़क के लेवल से आधा से एक फीट नीचे हैं तो कहीं टूटकर टेढ़े हो गए हैं। कई जगहों पर सीवर के ढक्कन बदलने के लिए आसपास खुदाई करके छोड़ दी गई है।
शहर में टूटे सीवर ढक्कन को मौत को बुला रहे हैं। लेकिन अफसरों की आंखें बंद हैं। पटियाला रोड से मंडीवाले रास्ते से होते हुए पभात की तरफ जाने वाले सड़क पर कई जगहों पर सीवरेज के ढक्कन धंसे हुए हैं और कुछ जगहों पर ड्रेन के ढक्कन गायब है। कुछ जगहों पर ढक्कन कहीं सड़क के स्तर से नीचे हैं, तो कहीं सड़क के स्तर से तीन से चार इंच ऊंचे रखे हैं। इसकी वजह से राहगीरों, खासकर दुपहिया वाहन चालकों को समस्या हो रही है।
टूटे ढक्कनों को लेकर स्थानीय निवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं। टूटे ढक्कनों के कारण हादसे हो चुके हैं। राहगीरों को इससे बचकर निकलना पड़ता है। रात में कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। अनदेखी और लापरवाही से शहर के अंदर सीवर के मैनहोल की निगरानी न होने से लोग परेशान हैं। कई-कई दिन से ढक्कन रखे नहीं जाते। नगर परिषद के अधिकारियों का दावा है कहीं भी ढक्कन टूटने की सूचना मिलते ही तुरंत ढक्कन लगवा दिए जाते हैं, जबकि लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद ही काम होता है।