चंडीगढ़ (मंजीत सहदेव): मनीमाजरा के मौलीं जागरा में दो युवकों पर तेज़धार हथियार से हमला किया गया ।जिसमें एक युवक की मोत हो गई है । वहीं दूसरे युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया गया है कि यहाँ विकास नगर के कमोडिटी सेंटर के पास पुलिस को दो युवक बुरी तरह से घायल अवस्था में मिले थे । इनमें पहचान मोंटी के रूप में हुई है । जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया ।जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं दूसरे की पहचान वीरपाल के रूप में बताया गया है कि वीरपाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।उसका भी उपचार अस्पताल में चल रहा है।
जहाँ मिला युवक का शव उसके पास हो रही थी शादी
बताया गया है कि जिस पार्क में युवक मोंटी का शव मिला है ।बिलकुल से साथ ही कमोडिटी सेंटर में शादी का आयोजन होना था और उसमें तेज़ म्यूज़िक चल रही थी ।लिहाज़ा घटना का किसी को पता नहीं चला । बाद में किसी ने दो युवकों को गंभीर अवस्था में पार्क में गिरे हुए पाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी ।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है । उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता शशि शंकर तिवारी ने बताया कि इस एरिया में पुलिस कर्मचारियों की संख्या काफ़ी कम है । उनका कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर भी उच्च अधिकारियों से बात की थी । परंतु अभी तक प्राप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती नहीं किया गये हैं ।
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…