Chandigarh News: चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन 23 लाख 31 हजार 550 रूपये आया चढावा

0
128
Chandigarh News

Chandigarh News,पंचकूला : चैत्र नवरात्र मेले के दूसरे दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने दूसरे दिन 23 लाख 31 हजार 550 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 85 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 01 हजार 285 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 70 हजार 500 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 45 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में 65 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गये।