Chandigarh News : श्री राम नवमी के अवसर पर जय श्री राम के जयकारों की धूम

0
135
On the occasion of Shri Ram Navami, there were loud chants of Jai Shri Ram

(Chandigarh News) चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में श्री राम नवमी का पर्व बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के तमाम मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए और जय श्री राम के नारों के बीच भगवान श्री राम के दिखाएं मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया । इसी के तहत सेक्टर 46 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में भी आज श्री रामनवमी के अवसर पर विशेष कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया सहित महासचिव सुशील सोबत, अन्य सदस्यों तथा महिला संकीर्तन मंडली और बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगवान श्री राम के भजनों का गुणगान किया।

मंदिर सभा के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया ने बताया कि श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में नव संवत्सर, नवरात्रि ,रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में 30 मार्च को सामुहिक सुन्दर कांड पाठ किया गया, नवरात्रि के नौ दिन दुर्गा अर्चना की गई ।। 3 अप्रैल को मंदिर में माता रानी की चोकी की गई। इसके उपरांत 4,5 और आज 6 अप्रैल को आचार्य राहुल गोदियाल के द्वारा श्री राम कथा का व्याख्यान किया गया। उनके साथ संगीत में श्री के आनंद जी ने श्री राम कथा का गुणगान किया। मंदिर सभा के प्रधान जितेंद्र भाटिय ने लोगों को राम जन्म पर्व की बधाई दी। उन्होंने बताया कि मंदिर परिषद के मुख्य दरबार हॉल की रिनोवेशन करने का फैसला लिया और मंदिर में सेंटर ऐसी लगवाने का कार्य शुरू किया
इस अवसर पर मंदिर के महासचिव सुशील सोबत,मंदिर पुजारी शैलेदर जी और गोपाल जी तथ बड़ी गिनती में प्रभु भक्ति उपस्थित हुए।

Chandigarh News : श्री राम नवमी मौेके भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित