Chandigarh News: महाशिवरात्रि पर्व पर लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ ने लगाया बारहवां विशाल भण्डारा

0
55
Chandigarh News

Chandigarh News: लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ की ओर से  महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में सेक्टर 29 में शिव भक्तों के लिए बारहवे भण्डारे का आयोजन किया गया।  शिवाय अरोड़ा और नन्ही बालिका यशवी वालिया के नन्हे नन्हे हाथों से भंडारे का शुभारंभ किया गया। संस्थान के चेयरमैन ज्योतिषचार्य रोहित कुमार, प्रेजिडेंट  पीयूष कुमार की देखरेख में इस भण्डारे का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर विख्यात समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला और चंडीगढ़ व्यापार मंडल के  चुनाव के प्रधान पद के उम्मीदवार अनिल वोहरा और व्यापारी अनिल महाजन  विशेष रूप से उपस्थित हुए। सबने अपने आराध्य देव भगवान शिव की पूजा अर्चना और स्तुति कर आशीर्वाद लिया और समस्त मानव कल्याण की मंगल कामना की।

ज्योतिषचार्य रोहित कुमार, प्रेजिडेंट  पीयूष कुमार, रविन्द्र सिंह बिल्ला, अनिल वोहरा और अनिल महाजन सहित तम्मना वर्मा व अन्य लक्ष्य ज्योतिष संसथान के ज्योतिष विधार्थियों ने भण्डारे की सेवा में योगदान दिया।

ज्योतिषचार्य रोहित कुमार ने बताया कि संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में पिछले 11 वर्षों से भण्डारे का आयोजन करते आ रहे है और यह 12वां वर्ष है। आज भी सुबह भगवान शिव भोले की पूजा अर्चना और अभिषेक उपरांत बाबा के भक्तों के लिए भण्डारा, प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें कैलाश मानसरोवर से लाया जल उपयोग किया गया।

रविन्द्र सिंह बिल्ला और अनिल वोहरा ने समस्त जन को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए  ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार द्वारा पिछले 11 वर्षो से चलाए जा रहे लँगर भंडारा की सराहना की और महादेव से उनके द्वारा किये जा रहे इस नेक कार्य के ताउम्र चलाते रहने की मंगलकामना की।