Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली फेस-5 स्थित भव्य श्री हरि संकीर्तन मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव मौके मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम की धूम रही है और इस मौेके पर मंदिर में शाम 4 से 6 बजे तक महिला संकीर्तन मंडली और पंडित शंकर शास्तरी के अलावा मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान महेश चन्द्र मनन और उनकी समूची टीम ने श्रद्वालुओं संग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। श्री हनुमान जन्मोत्सव मौके कई अन्य श्रद्वालुओं को मंदिर में श्री हनुमान जी का पाठ-पूजा करते हुए देखा गया । गौरतलब है कि मोहाली में शाम को तेज बारिश होने के बाद भी मंदिर परिसर का पंडाल श्रद्वालुओं से पूरी तरह से भरा हुआ था और हर कोई भक्ति के भाव में डूबा नजर आया। इस मौके बड़ी गिनती में महिलाएं बच्चे एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।