Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ अयोध्या में बने श्री राम मंदिर की पहली वर्षगांठ उपलक्ष्य पर सैक्टर 13 मनीमाजरा के दुकानदारों ने शुक्रवार को शुरू किए रामायण पाठ का शनिवार को भोग डाला। इस अवसर पर दुकानदारों ने मेन बाजार को कई दिन पहले से ही सुंदर ढंग सजा दिया था। मेन बाजार के दुकानदार डॉक्टर अंकित अरोड़ा ने बताया कि शनिवार को अखंड रामायण का भोग डाला गया और उसके बाद मेन बाजार में लोगों के लिए भंडारा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नोर्थ-ईस्ट डिवीजन के डीएसपी विजय कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की थी। उन्होंने श्रीराम मंदिर में पूजा भाग लेने के बाद भंडारों को भी अपने हाथों से बांटा। इस दौरान उनके साथ ऑल मनीमाजरा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना और ज्वेलर एसोसिएशन मनीमाजरा के चेयरमैन इंद्रजीत बब्बर, समाजसेवी विजय भाटिया भी मौजूद थे ।इस कार्यक्रम में दुकानदार पवन सिंगला, विजय शर्मा, जितेंद्र बंसल, सुरेश शर्मा, राकेश गुलाटी, रविकांत व्यास, बाबू राव माने, रामकिशन मनचंदा, अंकुर अग्रवाल, कृष्ण लाल बब्बर आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया।