Chandigarh News, जीरकपुर : पुलिस ने चंडीगढ़ निवासी एक युवती की शिकायत पर उसके साथ दुष्कर्म करने व सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकियां देने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 123/ 64 के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान गुरु प्रशाद निवासी रविंदरा एंकलेव बलटाना के रूप में हुई है। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
Chandigarh News: युवती की शिकायत पर दुष्कर्म करने व सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकियां देने के आरोप में केस दर्ज
पुलिस को दी गई शिकायत में 34 वर्षीय पीड़िता ने बताया की वह चंडीगढ़ की रहने वाली है और सितंबर 2024 में उसकी पहचान बलटाना के रविंदरा एंकलेव निवासी गुरु प्रशाद से सोशल मीडिया पर हुई थी। जिसके बाद उनकी दोस्ती गहरी हो गई और वह उसे मिलने के लिए जीरकपुर आई जहां आरोपी उसे एक होटल में ले गया। जहां आरोपी ने पीड़िता को कोई नशीली चीज खिलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जिसके बाद इसका फायदा उठाकर व सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकियां देते हुए उसकी मर्जी के बगैर कई बार दुष्कर्म किया। जिससे तंग आकर पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने महिला की शिकायत आरोपी गुरु प्रशाद के खिलाफ दुष्कर्म करने व सोशल मीडिया पर बदनाम करने के आरोप में केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी ने बताया की फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।