Chandigarh News: श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगाँठ पर 151 किलो ग्राम पंचरत्न बर्फी का भोग लगाया

0
104
Chandigarh News

Chandigarh News: मंगलवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40 द्वारा अयोध्या में श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगाँठ पर भव्य विशाल वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री हनुमंत धाम में राम भक्तों का तांता सुबह से ही लगा रहा।

मंदिर परिसर में सामूहिक श्री सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, संकट मोचन, राम स्तुति, भजन कीर्तन किया गया। उसके पश्चात भव्य महाआरती की गई तथा 151 किलो ग्राम पंचरत्न बर्फी, जोकि हनुमान जी को अति प्रिय है, का भोग लगाया गया।

श्री हनुमंत धाम सिद्ध पीठ पंचमुखी दक्षिणमुखी हनुमान जी की ओर से अपने इष्ट प्रभु श्री राम जी की ओर से हजार से अधिक भक्तों को उपहार के रूप में एक मंत्रों से सिद्ध किया हुआ ध्वज प्रसाद के रूप में दिया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष नीना तिवारी ने कहा कि पूरा धाम राममय हो गया हुआ था।

ऐसा लग रहा था कि मानो अयोध्या नगरी का एक रूप श्री हनुमंत धाम में आ गया है। श्री हनुमंत धाम को सुंदर लाइटों से रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। इस अवसर पर सभा के अन्य सदस्य पाल शर्मा, उषा सिंगला, कुमुद, अलका जोशी, सरला, सुदर्शन शर्मा, सुनीता आनंद, गायत्री, दीप्ति, कृष्णा, राज कालिया, कमलेश, कंचन व उर्मिल इत्यादि मौजूद थे।