Chandigarh News : शहीदी दिवस पर युवाओं ने रैली निकालकर नशा तस्करों को दी चेतावनी

0
113
On Martyrdom Day, the youth took out a rally and warned the drug smugglers
  • शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी श्रद्धांजलि
  • डीजीपी से जल्द मुलाकात कर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी

(Chandigarh News) चंडीगढ़। शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर धर्म युक्त और नशा मुक्ति युवा टीम द्वारा राम दरबार में नशे के खिलाफ एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली की अध्यक्षता चेयरमैन समदर्श वेद जोसफ ने की। बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।रैली के दौरान समदर्श वेद जोसफ ने नशा बेचने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “या तो यह अवैध कारोबार छोड़ दो या फिर राम दरबार छोड़ दो।” उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।

समदर्श वेद जोसफ ने कहा कि राम दरबार क्षेत्र में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि इस समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी से मिलेगा और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगा।इस रैली में ओपी चोपड़ा, ओमपाल चावर, रंजीत मिश्रा, अखिलेश ठाकुर, रंजीत सिंह, अशोक तिवारी, बबलू दुबे, तिरलोचन, भूपिंदर, अमित वालिया, शशि पांडेय, रवि आदिवाल, प्रदीप बिड़ला, रविता खेरवाल, सोनिया, उदेश पुहाल, जसबीर, लोकिंदर, तमोली, ऋषि शर्मा, अंकित, करण पवार, दलीप और सोनू सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।रैली के दौरान सभी ने समाज को नशे से मुक्त करने की प्रतिबद्धता जताई और प्रशासन से नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Chandigarh News : सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी धर्मशाला में सम्मानित