Chandigarh News: मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स के लोगों की बहुत पुरानी मांग हुई पूरी 

0
100
मनीमाजरा (राहुल सहदेव) : बुधवार को मनीमाजरा वार्ड नंबर 6 की पार्षद एवं पूर्व मेयर सर्वजीत कौर ढिल्लो द्वारा अपने वार्ड मे लोगों की मांग को पूरे करते हुए जिन जगहों पर काफी अंधेरा रहता था जिससे कि वहां पर आने जाने में बच्चे बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानी होती थी। जिसे स्थानीय लोगों की मांग को पूरा करते हुए वहां पर नई स्ट्रीट लाइट लगवा कर उन्होने लोगों को समर्पित कर दिया। जिसका स्थानीय लोगों द्वारा अपनी पार्षद का धन्यवाद भी किया गया और अपनी पार्षद का मुंह मीठा करवा कर वहां पर उपस्थित लोगों ने लड्डू बांट कर खुशी का इजहार किया और सभी ने एक स्वर में कहा कि जिस तरह से वार्ड नंबर 6 में स्थानीय लोगों द्वारा बताएं जाने वाली हर मांग को समय पर पूरा किया जाता है। हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों मे भी विकास के कार्य ऐसे ही होते रहेंगे इस मौके पर मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स के अध्यक्ष कर्नल गुरसेवक सिंह एवं आल मनीमाजरा वेलफेयर संगठन के अध्यक्ष एस एस परवाना, मंडल अध्यक्ष मनदीप टिवाना, युवा मोर्चा अध्यक्ष विशाल सैनी, खुश पाल मंगा, मनजीत सिंह, बॉबी जोगिंदर थापर उपस्थित रहे।