Chandigarh News: चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे एक बार फिर प्रवासी लोग कब्जा जमाने लगे हैं। फ्लाईओवर के नीचे प्रवासियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो निकट भविष्य में इन प्रवासियों को फ्लाईओवर के नीचे से हटाना मुश्किल हो जाएगा।
जिक्र योग्य है कि समय-समय पर लोगों द्वारा इन लोगों को फ्लाईओवर के नीचे से हटाने के लिए सरकार तथा प्रशासन से गुहार भी लगाई जा चुकी है लेकिन नगर कौंसिल प्रशासन अथवा पुलिस प्रशासन द्वारा इनको हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बता दे के 2 जनवरी 2025 को समाजसेवी संस्था पुकार द्वारा डिप्टी कमिश्नर मोहाली को एक पत्र लिखा गया है जिसकी एक कॉपी एसएसपी मोहाली, कार्यकारी अधिकारी नगर कौंसिल जीरकपुर तथा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी भेजी गई है ।
जिसमें कहा गया है कि इन फ्लाईओवर के नीचे कब्जा करके बैठे लोगों को जल्द हटाया जाए क्योंकि यह शहर में कानून व्यवस्था के लिए खतरा बने हुए हैं क्योंकि इनकी कोई पहचान नहीं है और ना ही उनके पास कोई आधार कार्ड है इसलिए अगर यहां बैठे इन लोगों द्वारा किसी भी घटना को अंजाम दिया जाता है ।
तो इन्हें पकड़ना मुश्किल ही नहीं नाम मुमकिन हो जाता है। दूसरी तरफ यह शहर की सुंदरता को ग्रहण लग रहे हैं क्योंकि इस फ्लाईओवर के नीचे के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर कौंसिल जीरकपुर की है और यहां की साफ सफाई की जिम्मेदारी भी नगर कौंसिल की ही बनती है जब के इन प्रवासी लोगों द्वारा फ्लाईओवर के नीचे गंदगी फैलाई जा रही है। इन प्रवासी लोगों के बच्चे सड़क पर घूमते अक्सर ही देखे जा सकते हैं जो के किसी सड़क दुर्घटना का कारण भी बन सकते हैं इसलिए लोगों ने मांग की है के इन प्रवासी लोगों को फ्लावर के नीचे से हटाया जाए।