Chandigarh News: भारत की घरेलू और रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने पंजाब में अपने पहले शोरूम की शुरुआत करके राज्य में एंट्री कर ली है। अमृतसर में शुरू हुआ यह शोरूम ओबेन केयर सर्विस सेंटर से लैस है, जिससे कस्टमर्स को बिक्री के बाद बेहतरीन सेवा मिलेगी।
इस कदम के साथ ओबेन इलेक्ट्रिक ने पंजाब जैसे तेज़ी से बढ़ते ईवी मार्केट में अपने श्मेक इन इंडियाश् हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स को पेश किया है।
इस खास मौके को मनाने के लिए ओबेन इलेक्ट्रिक ने एक शानदार लॉन्च ऑफर भी शुरू किया है। अमृतसर के नए शोरूम से ओबेन रोर ईज़ी खरीदने वाले पहले 30 ग्राहकों को एक मुफ्त सोने का सिक्का उपहार में दिया जाएगा।
पंजाब में लॉन्च को लेकर ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, कि पंजाब एक उभरता हुआ ईवी बाजार है, जहां लोग अब ईको-फ्रेंडली और टिकाऊ मोबिलिटी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
यहां हमारी एंट्री हमारी उस रणनीति का हिस्सा है, जिसमें हम तेजी से बढ़ रहे कस्टमर्स और डीलर नेटवर्क की मांग को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रहे हैं। ओबेन इलेक्ट्रिक अपने कस्टमर्स और डीलरों को न सिर्फ परफॉर्मेंस से भरपूर मोटरसाइकिल दे रहा है, बल्कि मजबूत और लाभदायक कारोबार का मौका भी दे रहा है।