Chandigarh News: बुधवार को चंडीगढ़ में महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर न्याय सबको – एक संस्था के द्वारा एक जागरूकता कैंप लगाया गया जिसमें विभिन्न वर्गों से जुड़े हुए बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर न्याय सबको- एक संस्था के प्रधान लेखराज नांदल ने लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर सेक्टर 13 चंडीगढ़ के थाना प्रबंधक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस मौके पर सेक्टर 13 मॉडर्न काम्प्लेक्स के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन कैट – 4 के जनरल सेक्रेटरी हरीश अतरेजा विशिष्ट अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुए।इस मौके पर सेक्टर 13 के स्थानीय निवासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी लोग संस्था के द्वारा किए जा रहे जागरूकता कैंप को बहुत सराहनीय कदम बता रहे थे।

कैंप में आए हुए लोगों को बताया कि कैसे इस संस्था के माध्यम से लोग अपने अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं एवं फालतू के मुकदमे बाजी से बच सकते हैं आज समय की मांग है कि इस संस्था जैसा काम करने वाली अन्य संस्थाओं को भी इस मुहिम में भाग लेना चाहिए व समाज को जागरूक करना चाहिए ताकि समाज में अमन चैन की स्थापना हो सके।

इस मौके पर जतिन नांदल व सुनीता नान्दल ने मुख्य भूमिका निभाई व आए हुए मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया एवं आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।